DELHI NEWS

कौन हैं सतीश गोलचा? जो बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस को गुरुवार (21 अगस्त) को नया बॉस मिला. 1992 बैच के IPS अधिकारी और तिहाड़ जेल के महानिदेशक (डीजी) सतीश गोलचा को राष्ट्रीय राजधानी का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वो दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज संभाल रहे IPS एसबीके सिंह की जगह लेंगे.

गोलचा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब, बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में चूक हुई. सीएम के ऊपर सरकारी आवास में जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया. इसके फौरन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

कौन हैं सतीश गोलचा?
सतीश गोलचा की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले आदेश तक दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वो दिल्ली पुलिस में DCP, ज्वाइंट और स्पेशल CP जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है.

वे स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) के साथ-साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के समय लॉ एंड ऑर्डर के प्रभारी भी रह चुके है. सतीश गोलचा अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके है. दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था में उनका लंबा प्रशासनिक और पुलिसिंग अनुभव रहा है. गोलचा सख्त लेकिन व्यवहारिक अफसर के तौर पर जाने जाते हैं.

किसकी जगह लेंगे सतीश गोलचा?
गोलचा, IPS एसबीके सिंह की जगह लेंगे. उन्हें इसी साल 31 जुलाई को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया था. दिल्ली-यूटी काडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह होमगार्ड के डीजी हैं. उनका रिटायरमेंट महज छह महीने के भीतर होना है. ऐसे में अब सतीश गोलचा को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. एसबीके सिंह ने IPS संजय अरोड़ा की जगह ली थी. अरोड़ा 31 जुलाई को रिटायर हुए हैं. वो 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी थे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1