Live Streaming

कब होगी भारत-साउथ अफ्रीका की अगली टक्कर, जानें डेट, समय, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IND vs SA Next Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमें चौथे टी20 के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी हैं, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है.

कब और कहां खेला जाएगा भारत- साउथ अफ्रीका का अगला मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला बुधवार, 17 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा. मुकाबला शाम 7:00 बजे (IST) शुरू होगा. खास बात यह है कि यह मैच IPL 2026 मिनी ऑक्शन के ठीक एक दिन बाद खेला जाएगा, जिससे खिलाड़ियों और फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है.

भारत की नजर सीरीज जीत पर

धर्मशाला में भारत ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराया था. भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा, क्योंकि हार उन्हें सीरीज से बाहर कर देगी.

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, वे JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

IND vs SA T20I स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1