Pahalgam Terror Attack

पाकिस्तान के साथ कब बहाल होगी सिंधु जल संधि? शाह ने दिया ऐसा जवाब सुनकर शरीफ की उड़ जाएगी नींद

Amit Shah on Indus Water Treaty: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला स्थायी रूप से लिया है और अब यह संधि बहाल नहीं की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने इस समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया, इसलिए उसे अब वह पानी नहीं मिलेगा, जो पहले उसे मिल रहा था.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, “नहीं, यह (संधि) कभी बहाल नहीं होगी. अंतरराष्ट्रीय संधियों को एकतरफा रद्द करना आसान नहीं होता, लेकिन हमें इसे निलंबित करने का अधिकार था और हमने वही किया.” उन्होंने बताया कि यह संधि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और प्रगति के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन जब इसकी शर्तें ही टूट गईं तो उसका औचित्य समाप्त हो गया.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने लिया एक्शन

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई, जिससे भारत में गुस्सा और दुख की लहर दौड़ गई. इसके तुरंत बाद भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और कई कूटनीतिक फैसले, जैसे पाकिस्तानी नागरिकों का निष्कासन भी लिए गए.

पहलगाम हमले की निंदा कर क्या बोले अमित शाह?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कश्मीर में शांति को बाधित करने और युवाओं को भटकाने की साजिश बताया. उन्होंने कहा, “पहलगाम हमला जानबूझकर किया गया था ताकि कश्मीर में बढ़ते पर्यटन को रोका जाए और वहां के युवाओं को विकास के रास्ते से हटाया जा सके, लेकिन घाटी के लोग अब पहले से कहीं ज्यादा भारत के साथ खड़े हैं.”

गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई में उनके एयरबेसों पर हमला कर जवाब दिया, जिससे पाकिस्तान को सीजफायर की अपील करनी पड़ी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1