Jitiya Puja Celebrations

Jivitputrika Vrat 2024: जितिया व्रत कब है 24 या 25 सितंबर,जानिए सही तारीख और पारण का शुभ-मुहूर्त

Jivitputrika Vrat 2024: जितिया का व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए करती है। हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया का व्रत रखा जाता है। जितिया को जिउतिया और जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है। जितिया का व्रत निर्जला किया जाता है और इसका पारण अगले दिन मुहूर्त में ही किया जाता है। इस दिन माताएं निर्जला उपवास कर भगवान जीमूतवाहन की विधिपूर्वक पूजा करती हैं। जितिया व्रत की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। तो आइए जानते हैं कि जितिया का व्रत 24 या 25 सितंबर में से किस दिन रखा जाएगा। साथ ही जानेंगे कि जितिया का पारण किस समय किया जाएगा।

जितिया व्रत 2024 तिथि और पारण का समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 24 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर होगा। अष्टमी तिथि समाप्त 25 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर होगा। जितिया का व्रत 25 सितंबर 2024, बुधवार को किया जाएगा। वहीं जितिया व्रत का पारण अगले दिन यानी 26 सितंबर को किया जाएगा। जितिया का पारण का शुभ समय 26 सितंबर को सुबह 4 बजकर 35 मिनट से सुबह 5 बजकर 23 मिनट तक रहेगा।

जितिया व्रत का महत्व
जितिया का व्रत काफी कठिन माना जाता है। महापर्व छठ की तरह ही जितिया व्रत का आरंभ भी नहाय-खाय के साथ होता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जितिया व्रत को करने से संतान दीर्घायु होते हैं और उनपर आने वाला हर संकट टल जाता है। वहीं कहते हैं कि इस व्रत को बीच में नहीं छोड़ा जाता है इसे हर साल करना चाहिए। यूपी, बिहार और झारखंड में जितिया व्रत का विशेष महत्व है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1