Cover Photo

WhatsApp में आने वाला है शानदार फीचर्स,लगा सकेंगे Facebook के जैसे कवर फोटो

WhatsApp Profile Cover Photo Feature: व्हाट्सएप आईओएस यूजर्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर तैयार कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी पर्सनल प्रोफाइल के लिए Cover Photo फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल को और ज्यादा पर्सनल बना सकेंगे. यह फीचर पहले एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में देखा जा चुका है और अब iOS के लिए भी टेस्ट किया जा रहा है. फेसबुक और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म की तरह व्हाट्सएप प्रोफाइल में भी ऊपर एक कवर इमेज दिखाई देगी. फिलहाल यह सुविधा WhatsApp Business अकाउंट्स में पहले से मौजूद है.

WhatsApp में मिलेगी Cover Photo लगाने की सुविधा
फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp iOS यूजर्स के लिए नए कवर फोटो फीचर को डेवलप कर रहा है. यह फीचर व्हाट्सएप बीटा के लिए iOS 26.1.10.71 अपडेट में देखा गया है, जो TestFlight ऐप के जरिए उपलब्ध है. इस अपडेट में प्रोफाइल इंटरफेस में एक नया सेक्शन जोड़ा गया है, जहां कवर फोटो दिखाई देगी. यह इमेज प्रोफाइल फोटो के ठीक ऊपर नजर आएगी. इसका डिजाइन Facebook और LinkedIn जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से काफी मिलता-जुलता बताया जा रहा है.

प्रोफाइल इंटरफेस में कैसे दिखेगी Cover Photo
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक डेडिकेटेड बैनर एरिया तैयार कर रहा है, जिसमें कवर फोटो दिखाई देगी. यह बैनर प्रोफाइल फोटो के ऊपर रहेगा और प्रोफाइल को ज्यादा विजुअल अपील देगा. एक बार फीचर एक्टिव होने के बाद कवर फोटो तब भी दिखेगी जब कोई यूजर किसी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल देखेगा या अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स ओपन करेगा. यह फीचर पहले से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट्स में मौजूद है, जहां कंपनियां अपने ब्रांड को हाइलाइट करने के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं.

Cover Photo सेट करने का तरीका क्या होगा
Cover Photo चुनने का तरीका WhatsApp Business अकाउंट्स जैसी ही होने की उम्मीद है. यूजर्स कवर फोटो पर टैप करके नई फोटो क्लिक कर सकते हैं या गैलरी से कोई इमेज सेलेक्ट कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर कवर इमेज को रीपोजिशन या रिप्लेस भी किया जा सकेगा. व्हाट्सएप यूजर्स को अपनी प्रोफाइल को समय-समय पर अपडेट करने की पूरी आजादी देगा. इससे प्रोफाइल पहले से ज्यादा पर्सनल और आकर्षक बन सकेगी.

व्हाट्सएप के दूसरे नए फीचर्स भी चर्चा में
कवर फोटो फीचर के अलावा व्हाट्सएप हाल ही में कई नए अपडेट्स लेकर आया है. कंपनी ने नए मेंबर टैग्स पेश किए हैं, जो यूजर के नाम के साथ जुड़कर उनके बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं. इसके साथ ही नया Text Stickers फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे किसी भी शब्द को टाइप कर स्टिकर बनाया जा सकता है. WhatsApp ने Event Reminder फीचर भी लॉन्च किया है, जिसमें ग्रुप चैट में इवेंट बनाने पर इनवाइट किए गए यूजर्स को कस्टम रिमाइंडर मिल सकता है. ये सभी फीचर्स WhatsApp को और ज्यादा इंटरएक्टिव बनाने की दिशा में बड़ा कदम माने जा रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1