Ayushman Bharat योजना का उद्देश्य देशवासियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना और उनकी लंबी आयु की कामना करना है। योजना के नाम से ही इसका उद्देश्य साफ नजर आता है. इस योजना को प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल को देश में Ayushman भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरअसल दो साल पहले 2018 में आज ही के दिन देश में Ayushman Bharat योजना की शुरुआत हुई थी। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के निम्न आय वाली एक बड़ी आबादी के प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क दी जाती है। दुनिया के दूसरे देश भी भारत की इस स्वास्थ्य योजना का लोहा मानती है।
Ayushman Bharat योजना देश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है और लोग इसका लाभ ले पा रहे हैं। Ayushman Bharat दिवस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के बारे में जागरूकता पैदा करने के साथ ही सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना डेटाबेस को सत्यापित और अपडेट करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाता है। हालांकि इस बार देश में जारी Lockdown के कारण बहुत सारे कार्यक्रम संभव नहीं हो पा रहे हैं। देशभर के स्वास्थ्यकर्मी फिलहाल Corona के खिलाफ जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। Ayushman Bharat योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासतौर पर बीपीएल कार्डधारकों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।
21 मार्च 2018 को केंद्र सरकार ने Ayushman Bharat राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन शुरू करने की मंजूरी दी थी और 30 अप्रैल 2018 से इसकी शुरुआत कर दी गई। Pm Narendra Modi ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस योजना का शुभारंभ किया था जिसके माध्यम से 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने का दावा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत बेहद गंभीर बीमारियों को भी इलाज के लिए बीमा कवर में शामिल किया गया है।
दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना ही Ayushman Bharat योजना में तब्दील हो चुकी है जिसके तहत केंद्र सरकार 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 50 करोड़ सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा कवर कर रही है। यह योजना हर परिवार के लिए प्रत्येक साल 5 लाख की धनराशि तक को अस्पताल में देखभाल के लिए कवर करती है। इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में लिया जा सकता है।
यह योजना कल्याण केंद्र योजना से भी जुड़ी है जिसके तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं को शामिल किया गया है। इसमें निम्नलिखित योजनाएं शामिल हैं। आइए आपको बताते है.
- गर्भावस्था देखभाल और स्वास्थ्य सेवाएं
- नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
- बाल स्वास्थ्य संक्रामक रोग
- मानसिक बीमारी के लिए आपातकालीन चिकित्सा