Suresh Raina illegal betting app controversy: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को आज ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. अपने दौर के धाकड़ बल्लेबाज और शानदार फील्डर रहे रैना का नाम बड़े अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ रहा है. जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगे हैं. ईडी के सामने सुरेश रैना को गंभीर सवालों का सामना करना पड़ सकता है. चलिए आपको पूरा मामला आसान भाषा में समझाते हैं.
किस ऐप के चक्कर में फंसे सुरेश रैना?
दरअसल, 1xBET नाम का एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप है, जो कानूनन भारत में बैन है, लेकिन इसके बावजूद इस ऐप के माध्यम से दुनिया भर में चल रहे क्रिकेट मैच, ई स्पोर्ट्स समेत हर तरह का ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है.
सुरेश रैना का नाम कैसे आया?
1xBET बेटिंग ऐप कंपनी ने 38 वर्षीय सुरेश रैना को पिछले साल अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. तब कंपनी ने डंके की चोट पर कहा था कि सुरेश रैना हमारे रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर हैं. अब ईडी अधिकारी रैना से ये जानने की कोशिश करेंगे कि वह इस ऐप से कैसे जुड़े? इस ऐप से उन्हें कितने पैसे मिले? क्या उन्हें पता था कि ये प्लेटफॉर्म अवैध सट्टेबाजी में शामिल है?
ईडी क्यों पूछताछ कर रही है?
जांच एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने काफी लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या भारी मात्रा में कर चोरी की है.
क्या केस में रैना फंस सकते हैं?
जानकारों की माने तो सुरेश रैना पर सीधा कोई आरोप नहीं है. इस बदनाम ऐप से जुड़ने के कारण वह ईडी की रडार पर आ गए. अगर जांच में उनका रोल सिर्फ विज्ञापन तक सीमित पाया गया तो शायद उन्हें राहत मिल सकती है. अगर अवैध बैटिंग कंपनी से उन्हें कोई सीधा फायदा या किसी तरह की मिलीभगत के सबूत मिले तो वह बुरे फंस जाएंगे.
पहले भी कई क्रिकेटर्स से हो चुकी पूछताछ
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से कनेक्शन के चलते किसी क्रिकेटर या सेलिब्रिटी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया हो. इससे पहले अलग-अलग मामलों में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, कॉमिडियन कपिल शर्मा, बॉलीवुड स्टार रनबीर कपूर, हुमा कुरैशी को समन मिल चुका है.