West Bengal Election 2021

बंगाल का दंगल: तीसरे चरण का मतदान शुरू, 3 जिलों की 31 सीटों पर हो रहे चुनाव

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 31 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। तीसरे चरण में 3 जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। हावड़ा की सात, हुगली की 8 और दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटें हैं। इन सभी सीटों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है और धारा 144 लागू है। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 31 सीटों में से 30 पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। सिर्फ आमता सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी। तीसरे चरण में कुल 78,52,425 मतदाता 10,871 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। केंद्रीय बलों की 618 कंपनियां तैनात हैं। सबसे ज्यादा 307 कंपनियों की दक्षिण 24 परगना जिले में तैनाती होगी। यहां की कई सीटें संवेदनशील घोषित कर दी गई हैं।

दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पह मतदान- कैनिंग पूर्व, बारुईपुर पश्चिम, मगराहाट पूर्व (सुरक्षित), बासंती (सुरक्षित), कुलतली (सुरक्षित), कुल्पी, रायदीघी, मंदिरबाजार (सुरक्षित), मगराहाट पश्चिम, डायमंड हार्बर, फलता, सतगछिया, बिष्णुपुर (सुरक्षित), जयनगर (सुरक्षित), बारुईपुर पूर्व (सुरक्षित), कैनिंग पश्चिम (सुरक्षित)।
हुगली की 8 सीटों पर मतदान- पुरसुड़ा, आरामबाग (सुरक्षित), गोघाट (सुरक्षित), खानाकुल, जंगीपाड़ा, हरिपाल, धनियाखाली (सुरक्षित), तारकेश्वर।

हावड़ा की 7 सीटों पर चुनाव- आमता, उदयनारायणपुर , जगतबल्लभपुर, उलबेरिया उत्तर (सुरक्षित), उलबेरिया दक्षिण, श्यामपुर, बगनान।

स्वपन दासगुप्ता – भाजपा।

असीमा पात्र व डॉ. निर्मल माझी- तृणमूल कांग्रेस।
कांति गांगुली- माकपा।

हॉट सीटें

रायदीघी- आलोक जलदाता ( टीएमसी), कांति गांगुली (माकपा), शांतनु बापुली (भाजपा)।

तारकेश्वर- स्वपन दासगुप्ता (भाजपा), रमेंदु सिंहराय (टीएमसी), सुरजीत घोष (माकपा)।

उलबेरिया उत्तर- डॉ. निर्मल माझी (टीएमसी), चिरन बेरा (भाजपा), अशोक दलुई (माकपा)।

8 चरण में चुनाव और 2 मई को नतीजे
राज्य में 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 27 मार्च और दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल, 6 अप्रैल को यानी आज तीसरे चरण का मतदान, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा। नतीजे दो मई को आएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1