हाय रे गर्मी… भारत-पाक सीमा पर पारा 53 डिग्री के पार, फलोदी में 50 के करीब, महाराष्ट्र के अकोला में लगी धारा 144

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. सबसे बुरा हाल तो राजस्थान का है. यहां जैसलमेर में अधिकतम तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. खासकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास वाले इलाके में जलाने वाली गर्मी पड़ रही है. यहां गर्मी के कारण सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजस्थान का सबसे गर्म शहर फलौदी है. फलौदी में 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. राजस्थान में रेगिस्तान आग उगल रहा है.

नोतपा के बीच आग उगल रहे सूर्य देव

राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है. सूर्य देवता के तीखे तेवर के बीच नोतपा शुरू हो गया है. ऐसे में राजस्थान के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी हो चुका है. गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. ऐसे में जैसलमेर जिले के भारत-पाक सीमा पर रेतीले धोरों आग उगल रहे है. इस भीषण गर्मी में सरहद के रखवाले देश की ड्यूटी पर तैनात है ताकि आप और हम महफूज रह सकें. यहां 10 बजे तापमान 50 डिग्री, 10:30 बजे 51 डिग्री, 11 बजे 52 डिग्री, 11:30 बजे 53 डिग्री, 12 बजे 54 डिग्री पहुँच गया था.

देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. बढ़ते तापमान और लू (Heatwave) के चलते लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में तापमान और बढ़ेगा

जानलेवा गर्मी में सरहद पर मौर्चा संभाल रहे जवान

दोपहर 12:30 बजेऔर पारा 55 डिग्री के पार ऐसे में थर्मामीटर ने भी काम करना बंद कर दिया है. लेकिन इस बढ़ते तापमान और अंगारे बरसाते सूरज के बीच बीएसएफ के जवानों के हौसले बुलंद है और सूर्य देवता के तेवर चाहे कितने भी तीखे क्यों ना हो जाए. इन जवानों के हौसलों के आगे गर्मी के तेवर फीके नजर आ रहे हैं. इस भीषण गर्मी ने आम जन जीवन का जीना जहां दुश्वार कर दिया है. लेकिन इस अंगारे बरसने वाली गर्मी में भी देश की रखवाली करने वाले सोल्जर सरहद की चौकी में चौबीसों घण्टे चौकस नजर आ रहे हैं.

उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और बिहार में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच रहा है. राजस्थान में गर्मी के इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में राजस्थान के फलोदी जिले में तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रविवार को राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. बढ़ते तापमान के बीच महाराष्ट्र के अकोला जिले में धारा 144 लगाई गई है.

आसमान से बरसती आग से लोगों को बाहर निकलने में खासा दिक्कत हो रही है. बढ़ते तापमान के साथ ही लू (Heatwave) के थपेड़े भी चल रहे हैं. बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही सलाह दी है कि घर से बाहर निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह से ढक लें. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें

गर्मी के चलते महाराष्ट्र के अकोला में धारा 144

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजधानी दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया कि रविवार से बुधवार तक उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में भी लू चलने की संभावना है. महाराष्ट्र के अकोला जिले में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह राज्य का सबसे गर्म शहर रहा है. जिला कलेक्टर ने सड़कों पर लोगों को बाहर निकलने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी है.

दिल्ली में पारा पहुंचा 48 डिग्री के पार

राजधानी दिल्ली में आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा नरेला में तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पीतमपुरा में 46.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जाफरपुर में 46.9 डिग्री तक पारा पहुंच गया.

  • सफदरजंग- 45.4 डिग्री सेल्सियस
  • पालम में 46.1 डिग्री सेल्सियस
  • रिज में 45.5 डिग्री सेल्सियस
  • आया नगर में 46.3 डिग्री सेल्सियस

फलोदी में पारा 50 डिग्री के करीब

जयपुर के मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को राजस्थान के फलोदी जिले में सबसे अधिक तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान में 28 से 29 मई के बाद तापमान में करीब 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि रविवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में 49.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बीकानेर में 48.6 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच गया.

  • गंगानगर- 47.8 डिग्री सेल्सियस
  • चुरु-47.6 डिग्री सेल्सियस
  • पिलानी-47.4 डिग्री सेल्सियस
  • कोटा-47.1 डिग्री सेल्सियस
  • जोधपुर-46.4 डिग्री सेल्सियस
  • जयपुर-45.6 डिग्री सेल्सियस
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1