Virat Kohli Retires From Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। तमाम अफवाहों और चर्चाओं के बाद अब खुद विराट ने इसका ऐलान कर दिया है।
Virat Kohli Retires From Test Cricket: भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है। पिछले कुछ समय से चल रही अफवाहों व चर्चाओं को विराम देते हुए कोहली ने अब खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विदाई संदेश लिख दिया है। वो टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, हालांकि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही दिन बाद खबर आई थी कि विराट कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास लेने के विचार के साथ पत्र लिखा है। इसके बाद बोर्ड ने विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाने और उसके बाद इस पर विचार करने का आग्रह किया। एक दिन तक तो शांति रही लेकिन फिर अचानक विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुनिया को बता दिया कि अब वो दोबारा भारत की टेस्ट जर्सी में नजर नहीं आएंगे।
विराट कोहली ने अपने विदाई संदेश में क्या कहा
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।
सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं
जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।
मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं – खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस रास्ते पर देखा।
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े
मैच – 123
पारी- 210
रन- 9230
औसत – 46.85
शतक – 30
अर्धशतक – 31
सर्वाधिक स्कोर – नाबाद 254 रन

