राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल होंगे VHP नेता चंपत राय और गोपाल दास

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एवं उसकी देखरेख के लिए बुधवार को दिल्ली में होने वाले श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र Trust की पहली बैठक से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। टीवी चैनल के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास और VHP नेता चंपत राय राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र Trust में शामिल कर लिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास को राम मंदिर Trust में ट्रस्टी बनाया जा सकता है। महंत नृत्य गोपाल दास राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों में से एक हैं। वे लगातार मंदिर निर्माण के लिए होने वाले कार्यों में अगुवा की भूमिका निभाते रहे हैं। इनकी अगुवाई में लंबे समय से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी एकत्र किया जाता रहा है। नृत्य गोपाल दास बाबरी विध्वंस के आरोपी हैं और लखनऊ के CBI कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।

PM नरेंद्र मोदी ने जब Trust की घोषणा की थी तब इसमें ट्रस्टियों की सूची में महंत नृत्य गोपाल दास का नाम नहीं होना चौंकाने वाला था। Trust में शामिल नहीं किए जाने से नृत्य गोपाल दास नाराज हो गए थे, जिसके बाद BJP के नेताओं को उन्हें मनाने के लिए अध्योध्या जाना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय भी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। फिलहाल राय अयोध्या में ही रह रहे हैं और VHP के काम को विस्तार दे रहे हैं। हाल ही में चंपत राय ने दावा किया था कि राम मंदिर का निर्माण VHP के ही मॉडल पर होगा।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र Trust की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में ग्रेटर कैलाश-1 स्थित कार्यालय में बुलाई गई है। इस दौरान आम जनता से धन का सहयोग लेने जैसे मुद्दों पर भी फैसला लिया जा सकता है, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न हो। Trust इस पर भी विचार करेगा कि निर्माण कार्य के दौरान रामलला की मूर्ति कहां रखी जाए। बैठक में अयोध्या के मास्टर प्लान पर भी चर्चा होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1