महंगाई के आंसू रुला रही है प्याज, 60 रुपये किलो तक पहुंचा दाम

10 दिनों में खुदरा मार्केट में सब्जियों के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। बेतहाशा वृद्धि की वजह दुकानदार आवक घटना बता रहे हैं। दिल्ली के आजादपुर मंडी में कई सब्जियां दूसरे राज्यों से आती हैं। मौसम और अन्य वजहों के चलते मंडी तक ट्रक आधे से भी कम पहुंच रहे हैं। सेक्टर-5 हरौला, सेक्टर-22, सेक्टर-27 अट्टा और सेक्टर-51 की खुदरा मंडियों के दुकानदारों ने बताया कि आजादपुर मंडी से यहां सब्जियां आती हैं। वहां महंगी मिलने की वजह से रेट बढ़ाने पड़ रहे हैं।

10 दिन में दोगुने हुए सब्जियों के रेट

  • खुदरा बाजार में रेट (रूपये प्रति किलो)
  • सब्जी पहले अब
  • प्याज 20 से 30 55 से 60
  • आलू 15 से 22 20 से 27
  • टमाटर 20 से 30 40
  • फूल गोभी 50 से 60 70 से 80
  • बीन्स 40 से 50 70 से 80
  • धनिया 100 से 120 200

आजादपुर मंडी में नासिक और कोल्हापुर से प्याज की सप्लाई होती है। सेक्टर-5 हरौला मार्केट में दुकान लगाने वाले अनिल कुमार ने बताया कि प्याज के रेट एक हफ्ते में दोगुने हुए हैं। पहले कोल्हापुर की प्याज के रेट 20 से 30 रुपये प्रति किलो और नासिक के पयाज के रेट 30 रुपये प्रति किलो थे। अब यह 55-60 रुपये के बीच बेचना पड़ रहा है। सेक्टर 22 की सब्जी मंडी में 55 से 70 रुपये में प्याज की बिक्री हो रही है। टमाटर के रेट में भी बढ़ोत्तरी हुई है। सेक्टर 27 में सब्जी विक्रेता योगेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से सब्जियों के रेट लगातार बढ़ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1