varansi

PM Modi Varansi Visit: 7 जुलाई को वाराणसी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PM Modi in Varansi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varansi) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में मोदी राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ये कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके अलावा पीएम (PM)करोड़ों रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। उनके इस दौरे में यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी साथ रहेंगे।


पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। 7 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक ये समागम काशी के रुद्राक्ष सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर देश भर के जानकार चिंतन और मंथन करेंगे। देश के जाने माने बुद्धिजीवियों को इसमें आमंत्रित किया गया है। IIT, IIM, NIT, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी और डीम्ड विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी इस सम्मेलन में बुलाया गया है।

अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे
ये सभी लोग अपने अपने संस्थानों में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद हुए बदलाव पर चर्चा करेंगे। साल 2020 में मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई थी। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) वाराणसी में अक्षय पात्र मिड डे मिल किचन का भी उद्घाटन करेंगे। इसे एलटी कॉलेज कैंपस में बनाया गया है।

संपूर्णानंद स्टेडियम में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास
इस किचन से करीब एक लाख बच्चों (One Lakh Children) के लिए खाना तैयार हो सकता है। शाम 4 बजे पीएम मोदी (PM Modi) संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sampoornanand Sports Stadium) जायेंगे जहां वो 1800 करोड़ रूपयों की योजना का उद्घाटन करेंगे। इसमें नमो घाट के विकास से लेकर कुछ पुल और सड़कों के लोकार्पण का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा मोदी क़रीब 1200 करोड़ की योजना का शिलान्यास भी करेंगे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1