Indian Railway News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.देश की यह सबसे आधुनिक ट्रेन रानी कमलापति और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी.यह मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन होगी. उद्घाटन वाले दिन यह ट्रेन नई दिल्ली तक जाएगी. यह ट्रेन तीन अप्रैल से आम लोगों के लिए चलने लगेगी.
यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन होगी. स्वदेशी स्तर पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को डिजाइन किया गया है, जो उत्कृष्ट यात्रा सुविधाओं से लैस है. इस रेलगाड़ी से सभी यात्रियों को तेज, आरामदेह और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा. साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल
पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-20171) सप्ताह में शनिवार को छोड़कर बाकी के दिनों में सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी. यह दोपहर 1.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन सुबह 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन, सुबह 9.48 बजे ग्वालियर और सुबह 11.23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर रुकेगी.
वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 20172) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे चलेगी और रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन शाम 4.20 बजे आगरा कैंट, शाम 5.45 बजे ग्वालियर और शाम 7.03 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर ठहराव लेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गुजरते समय पलवल स्टेशन पर ट्रेवलिंग ठहराव लेगी. इस स्टेशन से यात्री न तो चढ़ सकेंगे और न ही उतर सकेंगे.
कितनी है वंदे भारत की रफ्तार
यह नई दिल्ली से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली पहली हाईस्पीड ट्रेन होगी. रेलवे ने ट्रेन की औसत गति 91 किमी प्रति घंटा तय की है. जिसे आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली की दूरी 7.40 घंटे व नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन की दूरी 7.50 घंटे में तय करेगी. अभी शताब्दी एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली की दूरी 8.35 घंटे और नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन की दूरी 8.40 घंटे में पूरा करती है. आने-जाने में समय का मामूली अंतर अप ट्रैक के ज्यादा घुमावदार होने की वजह से आता है.