Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी तीर्थ मार्ज पर 26 अगस्त को हुए भीषण भूस्खलन ने आगरा के एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. इस दुखद हादसे में आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. तीन दिन से लापता चल रहे परिवार के मुखिया अर्जुन कुमार का शव भी बरामद कर लिया गया है.
हादसे में घायल दीपक की पत्नी मोना की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और शवों को आगरा लाने की तैयारी शुरू हो गई है. उम्मीद है कि आज शाम तक शव आगरा पहुंच जाएंगे.
बच्ची का मुंडन कराने गया था परिवार
बता दें कि आगरा के कुम्हारपाड़ा निवासी अर्जुन कुमार अपने परिवार के 9 सदस्यों के साथ 24 अगस्त को वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हुए थे. परिवार अपनी 11 महीने की बच्ची सेजल का मुंडन कराने गया था. पूजा-अर्चना और मुंडन समारोह के बाद 26 अगस्त को लौटते समय अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक अचानक लैंडस्लाइड हुआ.
इस भयानक हादसे में परिवार के चार सदस्य सुनीता (50), सेजल (11 महीने), भावना (11), और अब अर्जुन कुमार (55) की मौत हो गई. परिवार के अन्य सदस्यों में दीपक, मोना, जैस्मिन, मोहित, और बच्ची एंजल घायल हैं, जिनका जम्मू के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां
हादसे की खबर मिलते ही कुम्हारपाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई. पड़ोसियों और रिश्तेदारों के अनुसार, परिवार बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ वैष्णो देवी गया था. दीपक ने अपनी बेटी सेजल के लिए मन्नत मांगी थी, जिसे पूरा करने के लिए यह यात्रा की गई थी. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह खुशी का सफर मातम में बदल जाएगा.
शवों को आगरा लाने की तैयारी
जम्मू प्रशासन ने सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया है. शवों को एम्बुलेंस के जरिए आगरा लाया जा रहा है. परिजनों को उम्मीद है कि शव आज शाम तक आगरा पहुंच जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
साथ ही घायलों के इलाज और शवों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, उधर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.