अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर निर्माण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर के निर्माण को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।बता दे रामजन्मभूमि क्षेत्र के समतलीकरण के काम को पूरी किया जा चुका है। अब उसके आगे की निर्माण प्रकृया को शुरू किया जाेगा, जिसके तहत सबसे पहले फाउंडेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए पहले से ही एलएंडटी कंपनी के अधिकारी परिसर में मौजूद हैं। बता दें मंदिर के निर्माण कार्य से पहले परिसर में स्थित प्राचीन कुबेर टीले पर स्थापित भगवान शिव की पूजा की जाएगी। ये पूजा 10 जून को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। जिसे महंत कमल नयन दास अन्य संतों के साथ मिलकर करेंगे। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पालन करते हुए ही पूजा सम्पन्न होगी। इसके बाद ही मंदिर के निर्माण को शुरू किया जाएगा। मंदिर के लिए पहले से तराशे गए पत्थरों से ही मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस बाबत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा है कि राम मंदिर का कार्य प्रारंभ है। सारी तैयारी पूरी है। इसमें कोई देर नहीं है। कोरोना महामारी खत्म होते ही मंदिर निर्माण का काम बड़े जोरों से शुरू हो जाएगा।
