हमें बाहर निकालो सरकार! 100 घंटे से उत्तराखंड के टनल में फंसे हैं मजदूर, दो बार रेस्क्यू फेल

उत्तराखंड सुरंग हादसे में मजदूरों को बाहर निकालने की दो कोशिशें विफल हो चुकी हैं. अब तीन विमानों से अमेरिकी मशीन को मंगवाया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 10 घंटे में ये मशीन मजदूरों तक पहुंच जाएगी. बाहर मौजूद मजदूरों के साथियों ने देरी को लेकर विरोध भी जताया है.

उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिलक्यारा में हुए टनल हादसे को 100 घंटे हो गए हैं लेकिन अभी तक 40 मजदूरों का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. वजह कहीं ना कहीं टनल में लाई गई मशीनों की असफलता है. ये सिलसिला रविवार सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया था लेकिन अब तक रेस्क्यू टीम को कोई सफलता नहीं मिल पाई है. हालांकि, अब अमेरिकन अर्थ आगर मशीन से उम्मीद मिली है जिसके बाद मजदूरों को टनल के अंदर से रेस्क्यू करने में सफलता मिलेगी.

बुधवार को एयरक्राफ्ट के जरिए अमेरिकन अर्थ आगर मशीन को लाया गया. इसे उत्तराकाशी तक पहुंचाने में तीन एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद मशीन के पार्ट्स को टनल तक ले जाने में रात तक का समय लग गया. रात में मशीन को टनल में फिट किया गया. अब उम्मीद है जल्द ही ड्रिल का कार्य शुरू कर लिया जाएगा.

यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली आल वेदर की सुरंग में दीपावली के दिन से ही 40 मजदूर फंसे हुए हैं. तकरीबन 50 मीटर तक मलबे के अंदर ड्रिल करके उसमें माइल स्टील पाइप को डाला जाएगा. इस मशीन से एक घंटे में 5 मीटर तक ड्रिल का काम किया जा सकता है. घटनास्थल की पूरी जानकारी के लिए आज केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं. वो घटनास्थल पर जाकर वहां अधिकारियों के साथ रेस्क्यू कार्यों को लेकर बात करेंगे. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी रहेंगे.

हादसे के दिन से ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पल-पल की अपडेट अधिकारियों से ले रहे हैं और जल्द से जल्द रेस्क्यू कार्य मजदूरों को बाहर निकालने की बात कर रहे हैं. वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के अधिकारी भी इस घटना की पल-पल की अपडेट वहां मौजूद अधिकारियों से ले रहे हैं.

अमेरिकन अर्थ आगर मशीन से ड्रिल का काम बिना किसी रुकावट के हो पाया तो सभी मजदूरों को 12 घंटे के अंदर ही सुरंग से निकाल लिया जायेगा. सभी अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही रेस्क्यू का कार्य पूरा हो जाएगा.

क्या बोले मजदूर?

रेस्क्यू में लगातार देरी होता देख फंसे मजदूरों के साथियों ने बुधवार को काफी हंगामा काटा था और कंपनी के ऊपर कई आरोप भी लगाए थे. सभी मजदूर अपने साथियों को बाहर निकालने की मांग पर अड़ गए. जल्द से जल्द रेस्क्यू पूरा करने की मांग कर रहे हैं. घटना स्थल पर सही जानकारी देने को कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आ रहा है. इस पर आक्रोशित मजदूरों ने विरोध भी जताया.

बड़ी लापरवाही आई सामने

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग के निर्माण में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. सुरंग के जिस संवेदनशील हिस्से में भूस्खलन हुआ, वहां उपचार के लिए गार्टर रब की जगह सरियों का रिब बनाकर लगाया गया है, जो कंपनी की सबसे बड़ी भूल है. इस भूल से 40 लोग मौत और जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1