नई दिल्ली- उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के परिणाम जारी कर दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। UK बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड ने रिजल्ट 30 मई को जारी किया था। लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते रिजल्ट देर से जारी किया गया है।
ऐसे चेक कर सकते हैं 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
अब 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें।
जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें।
जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
इस साल उत्तराखंड में 10वीं क्लास की परीक्षाएं 3 मार्च से 25 मार्च के बीच और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च के बीच होना तय की गई थीं। लेकिन Coronavirus लॉकडाउन के चलते यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार पूरी नहीं कर पाया था। उत्तराखंड में बचे हुए बोर्ड एग्जाम 20 से 23 जून के बीच आयोजित किए गए थे।
पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल उत्तराखंड 10वीं की परीक्षा में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे, वहीं, 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली थी।