UP Dengue Cases: उत्तर प्रदेश में डेंगू तेजी से (Dengue) लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। 24 घंटे के दौरान प्रदेश में डेंगू के 221 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक 63 डेंगू के मामले लखनऊ (Lucknow) में सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज है, जहां 57 और अयोध्या में 32 मामले सामने आए हैं जो कि तीसरे नंबर पर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में इस साल 1 जनवरी से अब तक डेंगू (Dengue) के 8,011 मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई है।
10 महीने में इन जिलों में सबसे अधिक रहा डेंगू का प्रकोप
प्रदेश में इस समय डेंगू (Dengue) का सबसे अधिक प्रकोप प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या और गाज़ियाबाद जैसे जिलों में देखने को मिल रहा है। इस साल 1 जनवरी से अब तक डेंगू (Dengue) के जो 8,011 मामले सामने आए हैं उनमे सबसे अधिक 1,280 डेंगू (Dengue) के मामले प्रयागराज में आए। डेंगू के मामले में दूसरे नंबर पर लखनऊ है, जहां इस साल अब तक 1,213 डेंगू (Dengue) के मामले आ चुके हैं। राजधानी लखनऊ में डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में बेड की मारामारी है। सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में भी बेड की किल्लत है. वहीं, गाजियाबाद में 538 और अयोध्या में 531 केस दर्ज किए गए हैं।
2021 के मुकाबले कम हुए हैं केस
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो 2021 के मुक़ाबले इस बार डेंगू (Dengue) के मामलों में काफी कमी है. वर्ष 2021 में 1 जनवरी से 4 नवंबर तक डेंगू (Dengue) के 24,623 मामले आए थे जिसमें 29 की मौत हुई थी.।जबकि इस साल इतने ही समय में 8011 मामले आए और 10 की मौत हुई है। वहीं डीजी हेल्थ डॉ. लिली सिंह ने कहा कि डेंगू (Dengue) के केस तो आ रहे लेकिन अब ये घट रहे हैं। करीब 15 दिन पहले 1 दिन में 450-500 के आसपास केस आ रहे थे। जबकि अब प्रतिदिन 200 से 250 केस रिकॉर्ड हो रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार केस काफी कम है और मौत भी। प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या, गाजियाबाद की तरफ ज्यादा केसेस नजर आ रहे हैं।

