गैजेट्स प्रेमियों की हमेशा से ही पहली पसंद आईफोन रही है। ऐसे में अगर आप भी आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अगले महीने तक का इंतजार कर लेना चाहिए, क्योंकि खबर है कि अगले महीने ही सस्ते आईफोन्स मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल अगले महीने की 31 मार्च को iPhone SE 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के पहले आईफोन iPhone SE को भी कंपनी ने अपने दूसरे आईफोन्स के तुलना में काफी कम कीमत पर लॉन्च किया था, और अब इसी सीरीज का नेक्सट वर्जन iPhone SE 2 लॉन्च होने वाला है जिसकी कीमत अन्य की तुलना में काफी कम है। खबर है कि iPhone SE 2 की कीमत भारतीय रूपय में 30 से 35 हजार तक हो सकती है।
