उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा के लिए हुई प्री परीक्षा का रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया है। प्री परीक्षा में 6320 उम्मीदवार पास हुए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर एक PDF दी गई है जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

प्री परीक्षा में 3,18,147 उम्मीदवार शामिल हुए थे। प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब मेन परीक्षा में भाग लेना होगा। पीसीएस मेन परीक्षा 23 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की जाएगी। मेन परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। मेन परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने Admit Card ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा के जरिए कुल 364 पदों पर भर्ती होनी है, इनमें पीसीएस के 309, ACF के 2, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के 53 पद शामिल हैं।