2024 Lok Sabha elections

सोनिया गांधी की अपील-2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट हों विपक्षी दल’

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष Sonia Gandhi ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ की गई बैठक में BJP के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ संसद में ही नहीं, बल्कि बाहर भी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें अपने देश को स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों और हमारे संविधान के सिद्धांतों और प्रावधानों में विश्वास करने वाली सरकार देने के उद्देश्य से व्यवस्थित रूप से योजना बनाना होगा। इसके लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। Sonia Gandhi कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल के नेता शामिल हुए।

वर्चुअली बैठक में 19 पार्टियों के नेता शामिल थे। इसमें DMK के एमके स्टालिन, TMC की ममता बनर्जी, JMM के हेमंत सोरेन, NCP के शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव और CPI(M) के सीतराम येचुरी मौजूद थे।


शिवसेना नेता Sanjay Raut ने आज सुबह बताया था कि इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव ओर आगामी राज्य चुनावों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। NCP नेता नवाब मलिक ने बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष की समवैचारिक पार्टियों की बैठक में NCP को भी निमंत्रण दिया गया है। इस बैठक को लेकर पहले ही कहा गया था कि इसमें पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के CM समेत 18 विपक्षी दल के नेता शामिल होंंगे लेकिन दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी। इसके अलावा बैठक के लिए शिरोमणि अकाली दल को भी आमंत्रित नहीं किया गया है।


पार्टी नेताओं के अनुसार विपक्षी दलों के साथ बैठक में Sonia Gandhi हाल में खत्म हुए संसद के मानसून सत्र पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में आर्थिक मंदी, महामारी COVID-19 के लिए व्यवस्था पेगासस प्रकरण और किसानों के प्रदर्शन के मामलों पर भी चर्चा होगी। मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने विपक्षी दलों को ब्रेकफास्ट पर बुलाया और मीटिंग की थी। Congress नेता कपिल सिब्बल ने भी 9 अगस्त को डिनर पार्टी आयोजित किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1