UP Weather

Auto DraftUP Weather: यूपी में अगले दो दिन आफत की बरसात, इन जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का अलर्टAuto Draft

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वाराणसी में गंगा नदी का पानी नमो घाट तक पहुंच गया है. प्रदेश में आज से बारिश का दौर और तेज हो जाएगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. कई जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है. बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के दोनों पश्चिमी और पूर्वी संभागों में आज अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी हैं, पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 17 जुलाई भी भारी बारिश का दौर रहेगा. मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है.

48 घंटों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में आज सोनभद्र, चंदौली, मीरजापुर में लगभग सभी स्थानों पर मेघगर्जन के साथ घनघोर बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. जबकि चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, सुल्तानपुर, जौनपुर प्रयागराज, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत रविदास नगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर और संत कबीर नगर में भी लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान हैं. इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.

रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली और लखीमपुर खीरी में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है, इसके साथ ही सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, उन्नाव में अनेक स्थानों पर आज बारिश होगा और वज्रपात होने का अनुमान है.

नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरेया, कानपुर, फर्रुखाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में एक या दो स्थानों पर आज बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1