UP School Holiday Calendar

सितंबर से दिसंबर तक, कई दिन बंद रहेंगे यूपी के स्कूल, जानें वजह

UP School Holiday Calendar: प्रदेश में लाखों निजी और सरकारी स्कूल हैं. सितंबर से दिसंबर के बीच गणेश चतुर्थी, दीपावली, ईद, क्रिसमस जैसे विभिन्न धर्मों के प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे. इन अवसरों पर उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्कूल बंद रहते हैं. यूपी स्कूल शिक्षा विभाग ने 2023-24 के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही हॉलिडे कैलेंडर 2024 भी जारी कर दिया था. इसमें दिसंबर तक की सभी छुट्टियों की जानकारी दी गई थी.

साल के आखिरी 4 महीने उत्तर प्रदेश के स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए काफी मस्ती में बीतने वाले हैं. सितंबर से लेकर दिसंबर तक, यूपी के स्कूल हर छोटे-बड़े त्योहार के अवसर पर बंद रहेंगे. यूपी स्कूल हॉलिडे कैलेंडर 2024 में त्योहारों की लिस्ट है. इसके अलावा विंटर ब्रेक और एग्जाम से पहले मिलने वाली स्टडी लीव को इसमें काउंट नहीं किया गया है. जानिए सितंबर से लेकर दिसंबर तक, यूपी के स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे.

यूपी स्कूल हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, सितंबर 2024 में स्कूल 2 दिन बंद रहेंगे. बता दें कि 16 सितंबर (सोमवार) को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद वहीं विश्वकर्मा पूजा/ अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर (मंगलवार) को है. ऐसे में इस दिन भी उत्तर प्रदेश के कुछ स्कूलों में छुट्टी हो सकती है. हालांकि यह रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे है. इसका मतलब है कि कई स्कूल इस मौके पर बंद रहेंगे तो कई खुल भी सकते हैं. कुछ स्कूल गणेश चतुर्थी के अवसर पर भी बंद रहेंगे.

सितंबर से दिसंबर 2024 हॉलिडे कैलेंडर
सितंबर से दिसंबर 2024 के बीच देशभर में कई त्योहार मनाए जाएंगे. इनमें से कुछ त्योहार उत्तर प्रदेश के लिए भी प्रमुख हैं. ऐसे में उनका उत्सव मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के स्कूल बंद रहेंगे.

सितंबर 2024 हॉलिडे कैलेंडर
ईद-ए-मिलाद: 16 सितंबर 2024 (सोमवार)
विश्वकर्मा पूजा/अनंत चतुर्दशी: 17 सितंबर (मंगलवार)

अक्टूबर 2024 हॉलिडे कैलेंडर
गांधी जयंती: 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार)
विजय दशमी: 12 अक्टूबर (शनिवार)
नरक चतुर्दशी: 30 अक्टूबर (बुधवार)
दीपावली: 31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार)

नवंबर 2024 हॉलिडे कैलेंडर
गोवर्धन पूजा: 2 नवंबर 2024 (शनिवार)
भाईदूज: 3 नवंबर 2024 (रविवार)
गुरु नानक जयंती: 15 नवंबर 2024 (शुक्रवार)
गुरु तेग बहादुर जयंती: 24 नवंबर 2024 (रविवार)

दिसंबर 2024 हॉलिडे कैलेंडर
क्रिसमस: 25 दिसंबर 2024 (बुधवार)

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1