UP सरकार गन्ना किसानों का बकाया तत्काल करें भुगतान- प्रियंका गांधी

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने Corona आपदा से प्रभावित आम जन को राहत देने के लिए CM योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में मांग करते हुए कहा है कि Coronavirus ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों की कमर तोड़ दी है। इस महामारी से प्रदेश का हर तबका आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से पेरशान है।

पत्र में प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि वर्तमान में गेहूं की कटाई का समय चल रहा है लेकिन किसान बुरी तरह से परेशान है कि आखिर गेहूं की कटाई कैसे होगी। हालांकि, सरकार ने कम्बाइन मशीनों से गेहूं की कटाई का आदेश दे दिया है, लेकिन किसान भयभीत है कि आखिर कम्बाइन से फसल की कटाई कैसे होगी। क्योंकि ज्यादातर इस मशीन के चालक दूसरे प्रदेश से आते हैं ऐसे में लॉकडाउन की वजह से वे लोग प्रदेश में कैसे आ पाएंगे। साथ ही प्रियंका ने गन्ना किसानों का बकाया तत्काल भुगतान करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ओला वृष्टि से बरबाद हुए फसलों को लेकर भी पत्र में जिक्र किया है उन्होंने कहा है कि किसानों का मुआवजा दिया जाय।

पिछले हफ्ते भी प्रियंका गांधी ने यूपी में कोरोना टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में भी Coronavirus का कहर अपने पैर पसार रहा है। आज हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था के सामने ये बड़ी चुनौती है कि किस तरह से वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उपचार कर सकें। संक्रमण का आगे बढ़ना रोक सकें।

संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की है। यूपी की आबादी लगभग 23 करोड़ के आस-पास है जबकि टेस्टिंग के लिए गए सैम्पलों की संख्या केवल 7000 के आस-पास है। आबादी के हिसाब से प्रदेश में हो रही जांचों की संख्या अभी बहुत कम है। टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना एक रामबाण साबित हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1