Yogi government

एक्शन मोड में यूपी सरकार, नर्स रेप कांड में ये मदरसे सील

मुरादाबाद में नर्स के साथ बलात्कार मामले में योगी सरकार एक्शन मोड में है. मुरादाबाद के जिला अधिकारी ने बताया है कि इस मामले के एक आरोपी का पिता सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मदरसा संचालित कर रहा था. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तीन मदरसों को सील कर दिया.

बता दें कि हाल ही में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में एक नर्स के साथ बलात्कार की घटना हुई. इस घटना के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दी. शिकायत में बताया कि घटना वाले दिन उसकी बेटी की नाइट ड्यूटी थी. अस्पताल में उसे बंधक बनाया गया। इसके बाद डॉक्टर ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी डॉक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर ल‍िया.

जिला अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि दर्ज मुकदमे के अनुसार कार्रवाई हो रही है. उन्‍होंने कहा क‍ि एक आरोपी का पिता जटपुरा, राजपुर केसरिया गांव में अवैध रूप से मदरसे संचालित कर रहा है. इस पर मुरादाबाद के अल्पसंख्यक अधिकारी, एसडीएम ठाकुरद्वारा मनी अरोड़ा, और सीओ ठाकुरद्वारा की मौजूदगी में मदरसों को सील कर द‍िया गया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1