राम मंदिर मामले पर बीते साल आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की कवायद तेज हो गई है। जहां बीते दिनों रामलला को अस्थाई मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के बाद स्थापित किया गया तो वहीं अब आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला का एक बैंक अकाउंट नंबर जारी किया गया है, जिसमें अपनी श्रद्धा के अनुसार दान देकर आम लोग भी मंदिर निर्माण में भागीदारी बन सकते हैं। बता दें भारतीय स्टेट बैंक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दान खाता खोला गया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने अकाउंट नंबर की घोषणा की। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दान खाता सेविंग अकाउंट का नंबर 39161495808 और करेंट अकाउंट का नंबर 39161498809 है जिसमें कोई भी राम मंदिर निर्माण के लिए दान की राशी जमा कर सकता है।
बता दें अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में बीते 25 मार्च यानी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरपाल के नीचे मौजूद रामलला की मूर्ति को मंत्रोच्चार के साथ रामलला को मानस भवन के नजदीक तैयार हो रहे नए अस्थायी मंदिर स्थापित किया था।

