Uttar Pradesh Assembly Elections

UP Assembly Elections Date: आपकी विधानसभा सीट पर किस फेज में कब होगी वोटिंग,यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election Date) का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav Phase wise Schedule) की तारीकों का ऐलान कर दिया है। यूपी (UP Election Dates) में सात चरणों में मतदान होंगे। चुनाव आयोग (Election Commission) के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Chunav Date) में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण की वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। अब जब चुनाव आयोग ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है तो ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपके इलाके में किस फेज में वोटिंग होगी और कब आपको वोट डालने जाना है। तो चलिए जानते हैं यूपी चुनाव (Elections Dates Announced) का पूरा कार्यक्रम।

एक नजर में उत्तर प्रदेश चुनाव का पूरा कार्यक्रम
पहला फेज: 10 फरवरी
दूसरा फेज-14 फरवरी
तीसरा फेज- 20 फरवरी
चौथा फेज- 23 फरवरी
पांचवां फेज- 27 फरवरी
छठा फेज- 3 मार्च
सातवां फेज- 7 मार्च

यूपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट: 10 मार्च

यूपी में कुल 403 सीटें
पहले चरण में -58
दूसरे चरण में-55
तीसरे चरण में-59,
चौथे चरण में-60
पांचवें चरण में-60
छठे चरण में-57
सातवें चरम में -54

Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर सात चरणों में होगा चुनाव

1- 10 फरवरी, प्रथम चरण
शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा

2- 14 फरवरी दूसरा चरण
सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर

3- 20 फरवरी, तीसरा चरण
कासगंज, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर

4- 23 फरवरी, चौथा चरण
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा

5- 27 फरवरी, पाचवां चरण
बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोण्डा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट प्रयागराज

6- 3 मार्च, छठा चरण
बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, देवरिया, बलिया

7- 7 मार्च– सातवां चरण
जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र​

सुरक्षाबलों की तैनाती
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से कराने लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने पूरी तरह से कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश को पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकरियां मिल गई हैं. 10 जनवरी को पहले चरण में उत्तर प्रदेश को पैरा मिलिट्री फोर्स की 150 कंपनियां मिलेंगी। इसमें सीआरपीएफ की 50, बीएसएफ की 30, एसएसबी की 30, सीआईएसएफ की 20 और आईटीबीपी की 20 कंपनियां शामिल हैं। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जिलों को फोर्स का आवंटन किया जा रहा है। 10 जनवरी को पैरा मिलिट्री फोर्स जिलों में एरिया डोमिनेशन के लिए फ्लैग मार्च करेंगे।

2017 में कब हुई थी घोषणा
इससे पहले 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हुई थी। 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी। 11 मार्च को नतीजे आये थे. 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी। 15 मई को विधानसभा की पहली बैठक हुई थी। इस तरह इस साल 14 मई को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जायेगा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं और वर्तमान में भाजपा की नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार है।

2017 में यूपी में किसको मिली थीं कितनी सीटें
भाजपा 312
सपा 47
बसपा 19
कांग्रेस 07

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1