UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. ऐसे में बीजेपी की मिशन मोड में आ गयी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजेपी के संगठन मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच गुरुवार रात बैठक हुई थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि यूपी की रणनीति तय करने के लिए बीएल संतोष ने लगातार तीन दिनों तक यूपी में मंथन किया है. UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022
फिलहाल जो खबरे आ रही है उसके मुताबिक प्रदेश में संगठन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में ही बीजेपी 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरेगी. खबर यह है कि अगले एक दो सप्ताह के अंदर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है. कैबिनेट के विस्तार होने के कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि बड़ा फेरबदल होने की संभावना नहीं है. UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022
हालांकि पहले यह खबर आयी थी की यूपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से स्वतंत्र देव सिंह की विदाई हो सकती है. उनके स्थान पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को यह जिम्मेदारी दी सकता है पर केंद्रीय नेतृत्व ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. बताया गया है कि विधानसभा चुनाव से पहले सगंठन और सरकार के बीच लगातार बैठकें होगी. UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022
इससे पहले आरएसएस के सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बीजेपी के बड़े नेताओं और संघ के पदाधिकारियों से भी उत्तर प्रदेश का फीडबैक लिया था. फीडबैक के आधार पर ही उन्होंने बीएल संतोष को लखनऊ भेजा था. जहां बीएल संतोष के पार्टी और संघ के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. साथ ही बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात की थी. खबर है की जुलाई महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी दौरे पर आ सकते हैं. UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022

