यूपी: नये साल में 28 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

सभी को न्यू ईयर का इंतजार रहता है। ऐसे में इस बार न्यू ईयर यूपी के आईएएस अफसरों के लिए खुशखबरी लाया हाई। आने वाले नए साल में उत्तर प्रदेश के 28 आईएएस अफसरों का प्रमोशन मिलेगा। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज यानी सोमवार को बैठक की जाएगी। इस दौरान नियुक्ति ‌एवं कार्मिक विभाग के कई अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, तीन बैच के आईएएस अफसरों की डीपीसी होगी। इसमें 1995 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव, 2004 बैच के अफसरों को सचिव पद पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2007 बैच के आईएएस अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड मिलेगा।

डीपीसी के बाद प्रमोशन का आदेश 1 जनवरी को जारी किया जाएगा। डीपीसी में अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति एवं कार्मिक) के अलावा नियुक्ति विभाग के कई सीनियर अफसर मौजूद रहेंगे। इससे पहले 2011 और 2016 बैच के आईएएस अफसरों की डीपीसी हो चुकी है। इन बैच के अफसरों के प्रमोशन का आदेश 1 जनवरी को जारी किया जाएगा।

1995 बैच के 11 आईएएस अफसरों की प्रमुख सचिव के लिए डीपीसी होगी। इनमें डॉ. आशीष कुमार गोयल, भुवनेश कुमार, संतोष कुमार यादव, आमोद कुमार, संजय प्रसाद, आर. रमेश कुमार, के. रवींद्र नायक, मुकेश कुमार मेश्राम शामिल हैं। इसके अलावा भारत सरकार में तैनात तीन आईएएस अफसर मृत्युजंय कुमार नारायण, मोहम्मद मुस्तफा और अमृत अभिजात की डीपीसी भी प्रस्तावित है।

वहीं 2004 बैच के 8 आईएएस अफसरों की सचिव पद के लिए डीपीसी होनी है। इनमें रविकुमार एनजी, रोशन जैकब, विजय विश्वास पंत, डॉ. राज शेखर, गौरव दयाल, वीरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावा भारत सरकार में तैनात अनामिका सिंह की भी डीपीसी होगी। इसके अलावा डॉ। बलकार सिंह हरियाणा में डेप्युटेशन पर हैं, उनकी भी डीपीसी होगी।

2007 बैच के 9 आईएएस अफसरों का प्रमोशन सिलेक्शन ग्रेड में दिया जाएगा। इसमें शीतल वर्मा, सुहास एल.वाई, अभय, नवीन कुमार जीएस, प्रभु नारायण सिंह, डॉ. आदर्श सिंह शामिल हैं। ऐसे में इनके अलावा भारत सरकार में डेप्युटेशन पर तैनात आलोक तिवारी, कर्नाटक सरकार में डेप्युटेशन पर तैनात चित्रा वी और डॉ मुथ्थु कुमारस्वामी बी की भी डीपीसी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1