Punjab Politics

पंजाब में गरमाई सियासत-गृह मंत्री अमित शाह से मिले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह,सूत्रों ने कहा- सभी विकल्प खुले

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व सीएम Captain Amarinder Singh गृह मंत्री Amit Shah से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान दौरान अमित शाह ने कैप्टन का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। इस बीच, सूचना है कि कैप्टन BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस के जी-23 नेताओं से भी मिल सकते हैं। Captain Amarinder Singh ने मंगलवार को कहा था कि वह कल बड़ा कदम उठा सकते हैं। ऐसे में उनकी Amit Shah से मुलाकात से पंजाब की सियासत में भूचाल से आ गया है और चर्चा गर्म हो गई है कि क्‍या वह BJP में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि कैप्‍टन किसान आंदोलन मामले का समाधान कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

पंजाब की राजनीति के हिसाब इसे बेहद महत्वपूर्ण घटना बताया जा रहा है। Captain Amarinder Singh कल दिल्ली गए थे। तब से ही संभावना जताई जा रही थी कि वह अमित शाह सहित कई अन्य वरिष्ठ BJP नेताओं से मुलाकात करेंगे। हालांकि तब कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने इसे कयासबाजी करार दिया था। रवीन ठुकराल ने कहा था कि वह दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस को खाली करने के लिए दिल्ली गए हैं। जब आज शाह व कैप्टन की मुलाकात के बारे में ठुकराल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।


वहीं, Punjab Cogress में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राजनीति गरमाई हुई है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन को खत्म कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कैप्टन की इससे पहले भी CM रहते हुए PM नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होती रही, लेकिन CM पद से इस्तीफा देने के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
दरअसल, Captain Amarinder Singh को जिस तरीके से कांग्रेस ने CM पद से हटाया उससे वह आहत थे। बताया जा रहा है Captain Amarinder Singh को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। उन्हें कृषि मंत्री बनाकर किसानों का मुद्दा हल करने के लिए कहा जा सकता है। CM पद से इस्तीफा देने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। यदि कैप्टन BJP में शामिल होते हैं तो पंजाब में पार्टी को बड़ा चेहरा मिल जाएगा।


कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। इससे पंजाब में BJP के लिए विधानसभा चुनावों में स्थिति विकट बनी हुई है। ऐसे में यदि कैप्टन BJP का चेहरा बनते हैं और किसानों के आंदोलन को सम्मानजनक तरीके से खत्म करवाते हैं तो पार्टी पंजाब में बड़ा हाथ मार सकती है। कैप्टन अमरिंदर की छवि का फायदा BJP को पड़ोसी राज्यों हिमाचल व हरियाणा में भी मिल सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1