भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गंगा नदी में गिर गया. यह निर्माणाधीन पुल खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहा था. पुल का करीब 200 मीटर हिस्सा नदी में गिरा है. निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना रविवार शाम की है. जिस समय यह हादसा हुआ. उस समय पुल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसके चलते किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
पुल गिरने की घटना पर बिहार सरकार ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. सरकार ने कहा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पुल का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. अभी हाल ही में भागलपुर के विधायक ने भी इस पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे. पिछले साल भी इस पुल का एक हिस्सा नदी में जा गिरा था.
23 फरवरी 2014 में हुआ था शिलान्यास
इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है. सीएम नीतीश कुमार ने साल 23 फरवरी 2014 में इस पुल की आधारशिला रखी थी. मार्च 2015 से इस पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस निर्माणाधीन पुल की लागत 1710.77 करोड़ के आसपास है. आठ साल से इस पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. पुल की कुल लंबाई तीन किलोमीटर के आसपास है.
विपक्ष ने कमीशनखोरी का लगाया आरोप
इस घटना के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब सरकार की नीयत में खोट होगी तो कोई भी नीति कैसे सफल हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.
पिछले साल बेगूसराय में गिरा था पुल
बता दें कि बिहार में पुल गिरने की ऐसी ही घटना पिछले साल बेगूसराय जिले में भी हुई थी. जिले के बूढ़ी गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा दिसंबर 2022 में गिर गया था. इस हादसे में भी किसी की जान नहीं गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय के इस 206 मीटर लंबे पुल में दरारें आ गई थीं. पुल के पिलर नंबर 2 और 3 के बीच का हिस्सा नदी में गिर गया था.