अंडर-19 वर्ल्ड कप में चार बार की चैम्पियन रही भारतीय टीम ने क्वॉटर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें सेमीफाइनल तक कोई भी मैच नहीं हारी हैं। आज होने वाला सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा। अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को आज जीत हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अभी तक सभी मौचों में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाये थे। इसके साथ ही टीम में तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने भी अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर 19 विश्व कप में 2018 के विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से धूल चटाई थी।

