Bihar: शादी समारोह से लौट रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 8 की मौत-कई घायल

बिहार के वैशाली में रविवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को रौंद दिया. घटना में बच्चे समेत करीब 8 लोगों की मौत हो गई. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है. सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना के मुताबिक, मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. सभी लोग एक शादी समारोह से भोज खाकर लौट रहे थे, तभी बेकाबू ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.

मामला महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र का है. यहां सुल्तानपुर 28 टोला से शादी समारोह से भोज खाकर लोग लौट रहे थे, तभी बेकाबू ट्रक समाने से आ गया. हादसे में ट्रक लोगों को रौंदता निकल गया. चीख पुकार के बीच 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में कई लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. घायलों को ट्रक के नीचे से निकाला गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

एक दिन में तीन हादसे
आपको बता दें कि दिन में सीवान जिले में एक बाइक और एक बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई थी. हादसे में एक मासूम की मौत हुई. खास बात यह है कि एक बाइक पर 6 लोग सवार थे. बाइक गोपालगंज के हथआ से बरहम रामपुर जा रहे थे, तभी बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी थी. वहीं, इससे पहले गोपालगंज में एक स्कूल की बाउंड्री से कार टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. इन दो हादसों के बाद वैशाली में दर्दनाक हादसा हुआ है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1