अयोध्या राम मंदिर पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा भारत के इतिहास में आज के दिन को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।
क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सभी ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि- आज के दिन मैं बाल ठाकरे, अशोक सिंघल को याद कर रहा हूं। इसके साथ ही उद्धव ने ऐलान किया कि मैं 24 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा।
उद्धव ने कहा भाजपा नहीं ले सकती इस फैसले का श्रेय
बता दें कि इस फैसले से पहले शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने कहा था- भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या विवाद पर दिए जाने वाले फैसले का श्रेय नहीं ले सकती है। हमने सरकार से निवेदन किया था कि राम मंदिर बनाए जाने को लेकर कानून बनाना चाहिए मगर सरकार ने ऐसा नहीं किया। अब जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाने जा रही है तो सरकार इसका श्रेय नहीं ले सकती है।
अयोध्या में मंदिर, महाराष्ट्र में सरकार
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी फैसले पर ट्वीट कर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि
पहले मंदिर फिर सरकार!!!
अयोध्या में मंदिर
महाराष्ट्र मे सरकार।।।
जय श्रीराम!!!
पहले मंदिर फिर सरकार!!!
अयोध्या में मंदिर
महाराष्ट्र मे सरकार…
जय श्रीराम!!!

जानकारी के मुताबिक शिवसेना के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया, जिसमें विवादित स्थान पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया है। पवार ने कहा कि शीर्ष अदालत का सर्वसम्मति से लिया गया फैसला एक गंभीर चिंता का समाधान करेगा जो देश को परेशान कर रही थी।
उन्होंने ये भी कहा कि, ‘न्यायपालिका ने समाज के सभी वर्गों के हितों के संरक्षण की बात की है। ऐसे में यह बहुत अच्छी बात है’। वहीं एनसीपी अध्यक्ष ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए कहा, ‘एक महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक फैसला दिया गया है। ऐसे में समाज के सभी वर्गों को इसका स्वागत और सम्मान करना चाहिए।
