चकनाचूर हुए सपने, 48 करोड़ में बेची गई 110 एकड़ जमीन, EOW ने किया सहारा लैंड स्कैम का खुलासा, क्या बोले पीड़ित

Sahara Land Scam News: उदयपुर आर्थिक अपराध शाखा ने सहारा समूह से जुड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया है. इस खुलासे के बाद अपने पैसा डूबता देख जमाकर्ताओं में काफी आक्रोश है. सरकार की भुमिका पर सवाल उठ रहे हैं.

उदयपुर आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने सहारा समूह से जुड़े करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया है. जांच में पाया गया कि भोपाल, कटनी और जबलपुर में सहारा समूह की 310 एकड़ जमीनों को अवैध तरीके से औने-पौने दामों पर बेचा गया. इसमें सबसे बड़ा मामला भोपाल का है, जहां 600 करोड़ रुपये मूल्य की 110 एकड़ जमीन मात्र 48 करोड़ रुपये में बेची गई.

इस खुलासे के बाद उदयपुर के पीड़ित जमाकर्ताओं में आक्रोश है. इन चिटफंड कंपनियों ने लाखों लोगों की कमाई लूट ली. कई परिवार अपने सपने गंवाने के साथ- साथ आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. उदयपुर के एडवोकेट भरत कुमावत, जो लंबे समय से ठगी के शिकार लोगों के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग

एडवोकेट कुमावत का कहना है कि सरकार को इन चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि इन कंपनियों की जब्त संपत्तियों को बाजार मूल्य पर बेचा जाए ताकि जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस मिल सके. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों ने कई लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. आज भी हजारों लोग अपने घरों से बेघर होकर भटक रहे हैं. सरकार को पीड़ितों की आवाज सुननी चाहिए. उदयपुर के कई पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन भर की जमा-पूंजी इन चिटफंड योजनाओं में निवेश की थी. एक पीड़ित ने कहा, हमने अपने बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए पैसे बचाए थे, लेकिन इस धोखाधड़ी ने हमारे सारे सपने चकनाचूर कर दिए हैं.

सरकार पर उठ रहे सवाल

पीड़ितों का आरोप है कि सरकार ऐसी कंपनियों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर रही है. उनका कहना है कि देशभर में कई चिटफंड कंपनियां अब भी सक्रिय हैं, जो लोगों की गाढ़ी कमाई को ठग रही हैं. पीड़ितों ने सरकार से अपील की है कि जब्त संपत्तियों को उचित मूल्य पर बेचकर उनका पैसा लौटाया जाए. साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार की निष्क्रियता से उनका विश्वास डगमगा रहा है, लेकिन उन्हें अभी भी न्याय की उम्मीद है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1