Sirmaur News

एक ही दुल्हन से शादी करने वाले सिरमौर के दो भाई पहली बार कैमरे पर आए, ट्रोलर्स को दिया ये करारा जवाब

Himachal Marriage News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आए अनोखी शादी के मामले ने देशभर में सनसनी मचा दी है. इस शादी में दो भाइयों ने एक ही युवती से शादी की. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर दिया.

अब पहली बार दोनों भाई प्रदीप और कपिल कैमरे के सामने आए हैं और ट्रोल करने वालों को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यह परंपरा ‘जोड़ीदार प्रथा’ है, जो क्षेत्र विशेष में सदियों से चली आ रही है और इसमें कोई शर्म की बात नहीं है.

सिरमौर की अनोखी शादी बनी सुर्खियों का कारण
यह मामला सिरमौर जिले के शिलाई गांव का है, जहां जुलाई से यह शादी चर्चा में रही. इस शादी में दोनों भाइयों, प्रदीप नेगी और कपिल ने एक ही दुल्हन से आपसी सहमति से शादी कर ली थी. इस शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई.

पहली बार बोले दोनों भाई
अब पहली बार सोशल मीडिया के ज़रिए दोनों भाई सामने आए हैं. दूल्हा प्रदीप ने कहा, “यह कोई नया चलन नहीं है, जोड़ीदार प्रथा हमारे पूर्वजों से चली आ रही है और आगे भी चलती रहेगी.” उन्होंने आगे कहा कि यह प्रथा सिर्फ सिरमौर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के जौनसार-बावर जैसे इलाकों में भी सदियों से प्रचलित है. भाई कपिल ने भी साफ किया कि शादी उनकी और दुल्हन की आपसी सहमति से हुई थी, इसमें कोई जबरदस्ती नहीं थी.

क्या है जोड़ीदार प्रथा?
दरअसल एक प्राचीन सामाजिक परंपरा का बचा हुआ रूप है, जिसे आम बोलचाल में जोड़ीदार या जजदा प्रथा कहा जाता है. यह बहुपतित्व का एक रूप है, जिसमें एक महिला एक ही परिवार के भाइयों से विवाह करती है. हालांकि अब यह परंपरा केवल हट्टी समुदाय में सीमित और गुप्त रूप से जीवित है, लेकिन कुछ दशक पहले तक यह कठिन भौगोलिक और कृषि-प्रधान इलाकों में एक सामान्य सामाजिक व्यवस्था थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1