तुर्की(Turkey) की तरफ से दावा किया गया है कि सीरिया(Syria) के दो प्रमुख शहरों पर अब उनका कब्जा हो गया है, बता दें कि पिछले एक हफ्ते में तुर्की लगातार सीरिया पर हमला कर रहा है, अब शहरों पर कब्जे का दावा करने के साथ ही तुर्की के रक्षा मंत्री ने कहा कि इन शहरों के नागरिकों ने उनका काफी सहयोग भी किया है।
अमेरिकी सेना ने जबसे सीरिया छोड़ा है तबसे वहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहें हैं। तुर्की की ओर से लगातार उत्तरी सीरिया में बम बरसाए जा रहे हैं. अब तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने दावा किया है कि उनकी सेना ने उत्तरी सीरिया के दो शहरों तेल अब्याद और रास अल ऐन पर कब्जा कर लिया गया है। तुर्की के रक्षा मंत्री के मुताबिक, क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सदस्यों को कब्जे में लेने के लिए तुर्की अपनी पूरी कोशिश कर रही है, इसके लिए ऑपरेशन पीस स्प्रिंग पूरे सीरिया में फैला है, लेकिन क्षेत्र की एक मात्र जेल को कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) ने तुर्की सैनिकों के पहुंचने से पहले ही खाली कर दिया।