ट्रंप कोई भगवान हैं क्या,जो 70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे-अधीर रंजन

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के भारत दौर को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह भारत आने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूं कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से स्टेडियम तक 70 लाख लोग मेरा स्वागत करेंगे।’ अमेरिकी राष्ट्रपति के इस भव्य स्वागत पर कांग्रेस नेता Adhir Ranjan ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल किया कि Trump क्या कोई भगवान हैं, जो 70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे। वो अपना हित साधने आ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आरोपों पर नाराजगी जताते हुए Congress नेता Adhir Ranjan ने कहा, ‘हिंदू आतंकवाद शब्द कहे जाने के पीछे कुछ अलग पृष्ठभूमि थी। मक्का मस्जिद में धमाका हुआ था और प्रज्ञा ठाकुर समेत कई लोगों तब गिरफ्तार किया गया था। आतंकवादी किसी भी घटना को अंजाम देने के बाद इस तरह का छलावा करने की कोशिश करते हैं, जिससे उनकी वास्तविक पहचान को छुपाया जा सके।

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की आत्मकथा ‘राकेश मारिया-लेट मी से इट नाउ’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है। किताब में बताया गया है कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी मुंबई हमले के आरोपी अजमल क़साब को एक हिंदू के तौर पर मारना चाहती थी। इस किताब पर बढ़े विवाद पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि Congress ने हिंदू आतंकवाद के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश की थी।

Trump ने अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है। लेकिन मैं PM नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं। उन्होंने कहा, PM मोदी ने मुझे बताया कि हवाईअड्डे और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। मैं जानता हूं कि अभी निर्माणाधीन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। यह काफी उत्साहजनक होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1