यात्री ट्रेन की चपेट में आए चार बच्चे, तीन की मौत, दो ने मौके पर दम तोड़ा

पंजाब के रूपनगर जिले में श्री कीरतपुर साहिब के नजदीक रविवार को एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलुज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक खेल रहे थे. पुलिस ने कहा कि इस घटना में चौथा बच्चा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि बच्चों की उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है.

एक पुलिस अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं चौथे बच्चे का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चे यहां पेड़ों से जामुन खाने आए थे और उन्हें पता नहीं चला कि एक ट्रेन उनके पास आ रही है.

कैप्टन ने हादसे पर जताया दुख
इस घटना के बाद, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की और राज्य सरकार से मृतकों के परिवारों को “उचित मुआवजा” प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज श्री कीरतपुर साहिब के पास एक पैसेंजर ट्रेन से 4 बच्चों को कुचलने की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ, जिसमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं और मैं आग्रह करता हूं पंजाब सरकार परिवारों को उचित मुआवजा दे.”

भुलाए नहीं भूलता अमृतसर ट्रेन हादसा
पंजाब में ट्रेन से कुचले जाने की यह पहली घटना नहीं है. 2018 में 19 अक्टूबर को एक ट्रेन हादसे में 61 लोग मारे गए थे. अमृतसर में देश को झकझोर देने वाले इस हादसे में 77 लोग घायल हो गए थे. आम लोगों की एक बड़ी भीड़ यहां ट्रेन की पटरी से सटे एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे, जब यह हादस हुआ था. बताया जाता है कि जब यह हादसा हुआ तब मैदान में 300 लोग थे और बड़ी संख्या में लोग ट्रेन की पटरी पर खड़े थे. ट्रेन के आने का कोई सिग्नल नहीं मिला और हाई स्पीड ट्रेन ने 100 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1