आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। मतदाताओ में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। आज 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 का समारोह दिल्ली के मानेकशॉ केंद्र दिल्ली कैंट में आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी आज के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें इस साल भारत के निर्वाचन आयोग को बने 70 साल पूरे हो गए हैं। राष्ट्रीय स्थापना दिवस की शुरुआत साल 2011 में भारतीय चुनाव आयोग के 61वें स्थापना साल पर हुई थी, जिसका शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने किया था।
