जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद ही केंद्र सरकार लगातार घाटी में हालात को सामान्य करने की कोशिश कर रही है, और राज्य की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार के 36 मंत्री आज से 25 जनवरी तक जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएगें। इस दौरे का मकसद जम्मू-कश्मीर के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को आम जनता को बताना है। ये सभी 36 मंत्री घाटी की स्थिति का भी जायजा लेंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं और घाटी में विकास कार्यो समेत धारा 370 के हटने से राज्य में होने वाले फायदे को भी जनता के बीच पहुंचाएगें। भारतीय इतिहास में ये पहला मौका होगा जब केंद्रीय मंत्रिपरिषद के इतने मंत्री लगातार किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेंगे, और लोगों से मिलेगें। सभी 36 मंत्रियों के आज से 25 जनवरी तक होने वाले दौरे के बीच जम्मू में 51 सभाओं का आयोजन किया जाएगा तो वहीं कश्मीर में 8 सभाओं का आयोजन करने की योजना है। जम्मू कश्मीर के दौरे के लिए केंद्र सरकार की लिस्ट में जिन जिन 36 मंत्रियों के नाम शामिल है उनमें गजेंद्र सिंह शेखावत (20-21 जनवरी), अनुराग ठाकुर (आज और 20,21 जनवरी), जीतेंद्र सिंह (आज और 19 जनवरी), हरदीप पुरी (20-21 जनवरी), पीयूष गोयल (19 जनवरी), संतोष गंगवार (21 जनवरी), रमेश पोखरियाल निशंक (24 जनवरी),गिरिराज सिंह (23 जनवरी), किरण रिजिजू (21 जनवरी) प्रमुख हैं।
