28 MAY 2022

आपका दिन मंगलमय हो, आज का राशिफल 28 नवंबर 2020

4 राशि वालों के लिए शुभ है शनिवार, नौकरी-व्यापार में होगी तरक्की, धन मिलने की है संभावना

दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है। राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। आइए दैनिक राशिफल की मदद से जानते हैं आज के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे…

मेष राशि- विल आफ़ फार्च्यून (Wheel of fortune)  – Mesh Rashi 28 November 2020 , Aries Horoscope 28 November 2020

Mesh Rashi 28 November 2020 ka Rashifal शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। आज आप अपने प्रिय की बेजा मांगों को पूरा करने से बचिए। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आपसे कोई बड़ी ग़लती सम्भव है, जो वैवाहिक जीवन के लिए ख़राब हो सकती है। लकी रंग- हरा, विशेष उपाय -किसी भी देवालय मंदिर अथवा पूजा के स्थान पर सेवा करें

 वृषभ राशि / वृष राशि- एंपरर (Emperor) – Vrishabha Rashi 28 November 2020 , Taurus Horoscope 28 November 2020

Vrishabha Rashi 28 November 2020 ka Rashifal आज लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा । हाई एजुकेशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिये भी यह समय अनुकूल है । आज बच्चों की तरफ से शुभ समाचार मिल सकता है, परिवार में खुशी का माहौल बनेगा । इस राशि के जो लोग लोहे के बिज़नेस से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन अधिक मुनाफा देने वाला है। आज के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे । लकी रंग- लाल, विशेष उपाय – बड़े बूढ़ों, गुरु ,माता, पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकले

मिथुन राशि – दा मैजिशियन (The Magician)– Mithun Rashi 28 November 2020 , Gemini Horoscope 28 November 2020

Mithun Rashi 28 November 2020 ka Rashifal आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आज ऑफिस में बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आज आमदनी में इज़ाफ़ा होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज पूरे दिन खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज विदेश दौरे के चांस बन रहे हैं। आज आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। आज के दिन जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, आपकी सभी परेशानियों का हल होगा। लकी रंग- पीला, विशेष उपाय – किसी भी गरीब भूखे को भोजन कराएं

कर्क राशि- लवर्स (Lovers) – Kark Rashi 28 November 2020 , Cancer Horoscope 28 November 2020

Kark Rashi 28 November 2020 ka Rashifal आज आप पूरे दिन सक्रिय रहेंगे। आज आप को फायदा भी हो सकता है। कोई भी बात आज आप नापतोल पर करें। कुछ लोगों का आप से विरोध हो सकता है। आज शायद आपको अपने मित्रों व सहकर्मियों से कोई मदद ना मिले। इससे आपको शायद निराशा भी हो, लेकिन याद रखें कि हर किसी की अपनी कुछ सीमाएं भी होती हैं। बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें। आप बिना भयभीत हुए निर्णय ले जो की आपके भविष्य के लिए अछा साबित हो। आप किसी अच्छे जानकर से भी अपने पैसे और अपने पेशे से संबंधित सुझाव ले सकते है जो की आज फायदेमंद साबित होगा। लकी रंग-  सफेद,  विशेष उपाय- घर पर लौटते समय शाम को कोई भी चीज लेकर जैसे कि फल इत्यादि घर पर लेकर आएं

सिंह राशि- मून(Moon) – Singh Rashi 28 November 2020 , Leo Horoscope 28 November 2020

Singh Rashi 28 November 2020 ka Rashifal अटके हुए मामले और उलझ जाएंगे और ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। लकी रंग-  गुलाबी, विशेष उपाय-  पानी अथवा पेय पदार्थ जैसे कि फलों का जूस का अधिक सेवन करें व्यायाम या योग करें

कन्या राशि – Kanya Rashi 28 November 2020 , Virgo Horoscope 28 November 2020

Kanya Rashi 28 November 2020 ka Rashifal आज के दिन किस्मत आपके साथ है । आज आप परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे । इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्हें आज तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे । स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढ़िया है । आज किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आप मन में बड़ी राहत महसूस करेंगे । आज के दिन अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपको सभी कामों में सफलता हासिल होगी । लकी रंग- नीला, विशेष उपाय – सुबह उठकर ध्यान करें ,अकेले में बैठ कर  शांत मन से अपनी विशेषताओं का आकलन करें और धैर्य के साथ नई योजनाएं बनाएं

तुला राशि- डेथ(Death) – Tula Rashi 28 November 2020 , Libra Horoscope 28 November 2020

Tula Rashi 28 November 2020 ka Rashifal आज आपका दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स को आज कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। अगर आज आप किसी बिजनेस को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो अपने जीवनसाथी से राय जरूर कर लें। आज आप कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। इस राशि की महिलाएं आज जीवनसाथी को कोई गिफ्ट दे सकती हैं। आज के दिन गायत्री मंत्र का पाठ करें, आपकी लव लाइफ अच्छी होगी।

तुला -: एक नया काम प्रोजेक्ट मूवमेंट हुआ है या कुछ ही दिनों में होने वाला है, समय के साथ इस परिवर्तन को ध्यान में रखकर दिल से ना सोच कर दिमाग का उपयोग करें, फैसला लेने में आपके लिए आसानी होगी लकी रंग-  काला, विशेष उपाय- बिना किसी अपेक्षा के किसी की मदद करें

वृश्चिक राशि- स्टार(Star) – Varshik Rashi 28 November 2020 , Scorpio Horoscope 28 November 2020

Varshik Rashi 28 November 2020 ka Rashifal आज नौकरी-धंधे में उन्नति या वेतन वृद्धि का मामला कुछ दिनों के लिए टल भी सकता है। ऑफिस में आप गुप्त रूप से होने वाले कामों में सक्रिय रहते हैं, तो चुनौतीपूर्ण स्थिति बन सकती है। थोड़े सावधान रहें। कोई असुविधाजनक स्थिति अचानक बन सकती है। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। काम पर चीजें थोड़ी अजीब हो सकती हैं। आपको महसूस होगा कि सब कुछ आपके खिलाफ जा रहा है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाखुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। लकी रंग-  लाल, विशेष उपाय-  घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का आशीर्वाद लेकर दैनिक कार्य की शुरुआत करें

धनु राशि -टावर (Tower)– Dhanu Rashi 28 November 2020 , Sagittarius Horoscope 28 November 2020

Dhanu Rashi 28 November 2020 ka Rashifal काम का दबाव बढ़ने के साथ ही आप मानसिक उथल-पुथल और दिक़्क़त महसूस करेंगे। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। लकी रंग – पीला, विशेष उपाय-  कहीं पर भी आप एक पौधा लगा सकते हैं या किसी भी पौधे का पौधे शाला में दान कर सकते हैं या किसी भी बच्चे की पढ़ाई में मदद कर सकते हैं

मकर राशि- स्ट्रैंथ(Strength) – Makar Rashi 28 November 2020 , Capricorn Horoscope 28 November 2020

Makar Rashi 28 November 2020 ka Rashifal  आज आपका दिन सामान्य रहेगा । ऑफिस में आज रूके हुए काम सीनियर्स की मदद से पूरे कर लेंगे। इस राशि के बिल्डर्स को अचानक काफी फायदा हो सकता है । आज धन लाभ के नए सोर्स नजर आ सकते हैं । आज आपको परिवार के किसी काम की वजह से सफर पर जाना पड़ सकता है । लवमेट के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। आज के दिन सूर्यदेव को जल अर्पित करें, आपको सुख की प्राप्ति होगी । लकी रंग-  नीला, विशेष उपाय-  आपको किसी परिजन मित्र या सलाहकार से संपर्क साधना चाहिए जो आप की शक्तियों का सही आकलन कर आपको एक सही निर्णय लेने पर मदद कर सके

कुंभ राशि – द फूल (The Fool)– Kumbh Rashi 28 November 2020 , Aquarius Horoscope 28 November 2020

Kumbh Rashi 28 November 2020 ka Rashifal आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे। आज आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा। इस राशि के इंजीनीयर्स आज अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे। आज किसी जरुरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा । आज नौकरी के लिए कोई अच्छा ऑफर भी मिल सकता है। आज के दिन मीठे चावल बनाकर जरुरतमंद में दान करें, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लकी रंग- सफेद, विशेष  उपाय – दोबारा से अपने मन को एकाग्र करके जीवन में चल रही दुविधा को देखिए, किसी भी वृद्ध की सेवा से लाभ करने से की सेवा करने से लाभ मिलेगा

मीन राशि- जस्टिस(Justice) – Meen Rashi 28 November 2020 , Pisces Horoscope 28 November 2020

Meen Rashi 28 November 2020 ka Rashifal ईश्वर के नाम स्मरण से आपके दिन का शुभारंभ होगा। धार्मिक कार्य और पूजा-पाठ होंगे। आत्मबल बढ़ा चढ़ा रहेगा। आप बहुत उत्साहित रहेंगे औए खूब परिश्रम करेंगे। बड़े निर्णय लेंगे। दूर की यात्रा करने से बचें। किसी बड़ी वस्तु के खोने या चोरी का भय बना हुआ है अतः सावधान रहें। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें। गृहस्थ जीवन में आनंदमय वातावरण रहेगा। आपका हरेक कार्य सरलता से पूरा होगा। मित्रों, सगे-सम्बंधियों की तरफ से भेंट मिलेंगे। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रफुल्लित रहेंगे। नौकरी व्यवसाय में भी अनुकूल परिस्थिति रहेगी। दांपत्य जीवन में परमानंद का अनुभव करेंगे। लकी रंग- हरा, विशेष उपाय – किसी किसी भी देवालय में जाकर पेड़ पौधे को लगाएं या वहां परसेवा करें या भूखे प्यासे को पानी पिलाएं

29 नवंबर 2020 राशिफल , 29 November 2020 Rashifal , Rashifal 29 November 2020 ,29 November 2020 Ka Rashifal , Aaj Ka Rashifal 29 November 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1