टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने पति निखिल जैन संग की मां दुर्गा की पूजा अर्चना, जिसपर भड़के उलेमा
अभिनेत्री से नेत्री बनी टीएमसी सांसद नुसरत जहां, पति निखिल जैन के साथ दुर्गा पंडाल में पूजा अर्चना करती नज़र आई…जिसका फोटोज सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है…इस बात से भड़के उलेमाओं ने कहा है ‘कि यदि नुसरत इस्लाम नहीं मानती तो उन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए। इस्लाम में अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत करना हराम है। फिर नुसरत जहां गैर मजहबी काम क्यों कर रही हैं यदि नुसरत जहां को गैर-मजहबी काम ही करने हैं तो वह अपना नाम बदल लें।’
दरअसल दुर्गा पंडाल में नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन संग पूजा अर्चना करती नज़र आईं…जिसपर खूब भड़के उलेमा..वैसे ये पहली बार नहीं है जब नुसरत को मजहब के नाम पर कोसा जा रहा है…इससे पहले भी नुसरत पूजा कर चुकी हैं और मजहब के नाम पर ट्रोल हो चुकी हैं…। यहां तक की संसद में साड़ी-सिंदूर और मॉर्डन कपड़े पहनने को लेकर आलोचकों के निशाने पर रह चुकी हैं नुसरत।
दरअसल, रविवार को दुर्गाष्टमी के पावन मौके पर नुसरत जहां परंपरिक तरीके से तैयार होके अपने पति निखिल जैन के साथ कोलकाता के पंडाल में माता दुर्गा की पूजा करने पहुंची थीं टीएमसी सांसद…इस दौरान उन्होने ढाक भी बजाया और ढोल पर डांस भी किया जिसकी तस्वीरें भी सोशल मिडिया पर वायरल हुई…जिसकी वजह से नुसरत जहां आलोचना का शिकार हो रही हैं….
वैसे भी नुसरत जहीं आए दिन ट्रेलर्स के ट्रोल का शिकार होती रहती हैं…आपको बता दे कि इससे पहले रक्षाबंधन पर राखी बंधवाते हुए सोशल मिडिया एक फोटो पोस्ट करने की वजह से ट्रोल हुई थीं।…तब ट्रोलर्स ने कहा था कि ‘एक मुस्लिम होने के नाते नुसरत को राखी नहीं बंधवानी चाहिए।’ और तो और कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि ‘नुसरत अब हिंदू बन चुकी हैं’ लोगों का कहना ये इसलिए था कि उन्होंने ईद से जुड़ी कोई फोटो सोशल मडिया पर पोस्ट नहीं किया था…तो वहीं पहले भी वो बोल्ड फोटोज शेयर करने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रह चुकी हैं।