राजधानी में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। इनका नमूना लेकर जांच के लिए KGMU और पुणे भेजा गया है। KGMU प्रशासन का कहना है कि एक मरीज की जांच में वायरस निगेटिव आया है।
चौक निवासी एक महिला (40) और पुरुष (45) दो फरवरी को थाईलैंड से लौटे हैं। इनको जुकाम, खांसी, गले में खराश आदि दिक्कत है। इन मरीजों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर नमूना लिया। ऐसे ही तीन फरवरी को कैसरबाग का एक व्यक्ति चीन से लौटा था।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक इन लोगों ने CMO कार्यालय में खुद ही संपर्क किया। जांच करवाने को कहा। इसके बाद टीम ने नमूना लिया। KGMU और पुणे जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। इसमें से एक मरीज की KGMU में हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन पीडि़तों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। परिवारीजनों को पीडि़तों से दूर रहने की सलाह दी गई है। बचाव के लिए सभी जरुरी उपाय करें। सभी मरीज लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में हैं।