Tejashvi Yadav

6 नेताओं की सुरक्षा में बड़ा ये बदलाव, सम्राट चौधरी को मिली Z प्लस सुरक्षा, पप्पू यादव की बढ़ी सिक्योरिटी

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने 6 बड़े नेताओं की सुरक्षा में अहम बदलाव किए हैं. इसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत अन्य नेताओं के लिए सुरक्षा श्रेणी बढ़ा दी गई है.
.
पप्पू यादव की सुरक्षा
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. उन्हें अब Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. इस श्रेणी में करीब 8 से 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा साथ रहते हैं, जिनमें कुछ कमांडो भी शामिल होते हैं. इसके अलावा, राज्य सरकार ने जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की है. अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव मौजूदा सुरक्षा समीक्षा और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किए गए हैं.
बदलाव की ये है वजह
सूत्रों का कहना है कि चुनावी मौसम में नेताओं की जनसभाएं, यात्राएं और भीड़ से संपर्क बढ़ जाता है, जिससे सुरक्षा जोखिम भी ज्यादा होता है. इसी को देखते हुए गृह विभाग ने सुरक्षा स्तर की समीक्षा कर श्रेणी में बदलाव किया है. इन बदलावों के साथ अब इन नेताओं के साथ अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और उनके आवागमन तथा सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1