covid 19 update

Third Wave Alert: 5 दिन में 242 बच्चे पॉजिटिव, कुछ दिनों में संख्या होगी तिगुनी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है, बेंगलुरू में पिछले पांच दिनों में 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। अधिकारियों को डर है कि संक्रमित बच्चों की संख्या में वृद्धि भी हो सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से चेतावनी दी गयी है कि बच्चों में संक्रमण का खतरा और भी अधिक बढ़ सकता है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित बच्चों की संख्या बेंगलुरू में कुछ दिनों में तिगुनी भी हो सकती है और यह बड़ा खतरा है।

कर्नाटक में 242 बच्चे पिछले पांच दिनों में covid पॉजिटिव हुए हैं। मंगलवार को कर्नाटक में कोरोना के 1,338 मामले सामने आये 31 लोगों की मौत हुई है। बच्चों में संक्रमण के बढ़ते मामलों से अधिकारियों का ध्यान उन आशंकाओं पर गया है जिसमें यह कहा जा रहा था कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी।

विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंकाएं जाहिर की हैं और कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। सिर्फ बेंगलुरू में 5 दिनों में 242 बच्चे संक्रमित पाये गये हैं। आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों में से 106 बच्चे 9 साल से नीचे के हैं जबकि 136 बच्चे 9 से 19 साल के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट किया है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामले और बढ़ेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले 3 गुना हो सकते हैं. यह एक बड़ा खतरा है, इससे बचने के लिए हम बस इतना कर सकते हैं कि अपने बच्चों को घर के अंदर रखकर इस वायरस से बचायें। बड़ों की तुलना में बच्चों में इम्युनिटी कम होती है, इसलिए मां-बाप यह ध्यान रखें कि बच्चे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और घर से कम से कम बाहर निकलें।

कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड और नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है और RTPCR टेस्ट देखकर ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि 16 अगस्त से सरकार प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन लगा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1