Navratri Celebration

दुर्गा अष्टमी को इन राशियों की खुलेगी किस्मत, मां महागौरी की कृपा से होगी उन्नति

Durga Ashtami 2025 Rashifal: दुर्गा अष्टमी का पावन पर्व 30 सितंबर दिन मंगलवार को है. दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के 8वें स्वरूप महागौरी की पूजा करते हैं. इस बार दुर्गा अष्टमी का दिन 5 राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. इस दिन इन लोगों पर मां महागौरी की कृपा होगी, जिससे उनको करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे. उनके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी. आइए जानते हैं कि दुर्गा अष्टमी किन 5 राशिवालों के लिए शुभ फलदायी है.
दुर्गा अष्टमी का राशिफल
मेष: दुर्गा अष्टमी का दिन मेष राशि के लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है. इस दिन आपका विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है या फिर किसी बड़े संस्थान में दाखिला लेने का मौका मिल सकता है. इस दिन आपके कार्य सफल होंगे और आपकी उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे. मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव के संकेत हैं. इस दिन आपके रिश्ते मजबूत और मधुर होंगे. आपके लिए नीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होगा.
वृषभ: मां महागौरी की कृपा से दुर्गा अष्टमी का पावन दिन वृषभ राशिवालों के लिए नए अवसर के द्वार खोलने वाला है. नौकरी करने वालों को इस दिन कोई बड़ा प्रस्ताव मिल सकता हैं, वहीं बिजनेस करने वाले जातकों के आइडियाज सफल होंगे, जिससे आपकी उन्नति होगी. इस दिन आपको पार्टनरशिप का मौका भी मिल सकता है. जो शुभ कार्य करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त होगी. इस दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, लोगों से मदद मिलेगी. हालांकि जल्दीबाजी में कोई बड़ा फैसला घातक हो सकता है.

कन्या: दुर्गा अष्टमी का दिन कन्या राशि के लोगों के लिए बहुत ही उत्तम होने वाला है. करियर के क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उप​लब्धि मिलने की उम्मीद है, आप इस सफलता का आंनद पूरी टीम के साथ लेंगे. आपके साथी भी आपकी मदद करेंगे. धन के मामले में दिन संतुलित है. आपके बचत बने रहेंगे और लाभ की स्थिति होगी. इस दिन आपका मन पूजा पाठ में लगेगा. दुर्गा अष्टमी पर आपके लिए शुभ रंग लाल है.
मकर: दुर्गा अष्टमी पर मकर राशिवालों को मेहनत का पूरा फल मिलेगा. इस दिन आपका मनोबल मजबूत होगा और किसी भी काम को पूरी ऊर्जा के साथ करेंगे और सफल होंगे. इस दिन आप अपने लक्ष्य से भटकें मत तो आपको कोई रोक नहीं सकता है. इस दिन के लिए आपकी सफलता का मूल मंत्र धैर्य और दृढ़ता है. इससे आप आसानी से आगे बढ़ पाएंगे. दुर्गा अष्टमी पर आपको गुलाबी रंग कपड़े के पहनना चाहिए.
कुंभ: दुर्गा अष्टमी कुंभ राशिवालों के लिए भी शुभ रहेगी. इस दिन आप चाहें तो कोई भी नया काम शुरू कर सकते हैं, वह आपकी उन्नति का कारक बनेगा. इस दिन पूजा पाठ, मंत्र जाप, साधना से मानसिक शांति मिलेगी और तनाव दूर होगा. दुर्गा अष्टमी के दिन कार्यस्थल पर आपका यश बढ़ेगा. आपके विचारों और फैसलों की सराहना की जाएगी. धन निवेश के मामले में थोड़ी सावधानी रखें. बिना सोच विचार किए कोई बड़ा निवेश न करें. आपके लिए आसमानी नीला रंग शुभ है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1