बिहार चुनाव से पहले राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन अधिकारियों को विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. नंदेश्वर लाल को अगले आदेश तक गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बिहार में हुए इन तबादलों को बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
नर्मदेश्वर लाल: नंदेश्वर लाल को अगले आदेश तक गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे।
बी. कार्तिकेय धनजी: 2008 बैच के IAS अधिकारी बी. कार्तिकेय धनजी को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. वे पहले गन्ना उद्योग विभाग के सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे.
यशपाल मीना: 2014 बैच के IAS अधिकारी यशपाल मीना को अगले आदेश तक स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव के पद पर भेजा गया है. इससे पहले वे वैशाली के डीएम के रूप में कार्यरत थे.
रजनीश कुमार सिंह: रजनीश कुमार सिंह को निबंधक, सहयोग समिति के पद पर नियुक्त किया गया है.
अंशुल अग्रवाल: 2016 बैच के IAS अधिकारी अंशुल अग्रवाल को निबंधन महानिरीक्षक और उत्पाद आयुक्त के पद पर भेजा गया है. वे पहले बक्सर के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर रहे थे.