KANJHAWALA VICTIM ANJALI'S HOUSE RANSACKED

Kanjhawala Case: अंजलि के घर हुई चोरी, चोरों ने ताला तोड़ LCD पर किया हाथ साफ, मामा ने पुलिस को आड़े हाथों लिया

दिल्ली में नए साल के मौके पर कंझावला कांड (Kanjhawala case) की शिकार बनी मृतक अंजलि के घर अमन विहार में चोरी होने की सूचना मिली है. बताया गया है कि उसके घर का ताला तोड़कर एलसीडी की चोरी हुई है. इस घटना के बाद अंजलि के मामा ने एक बार फिर पुलिस को आड़े हाथों लिया है. अमन विहार के जिस घर में अंजलि की मां रहती हैं, उस घर से LCD सहित कई महत्वपूर्ण सामानों की चोरी किए जाने का आरोप उसके परिवार के लोगों ने लगाया है. जबकि मृतक अंजली सुल्तानपुरी में अपनी नानी के घर में रहती थी.

अंजलि के परिवार को निधि और उसके साथियों पर इस चोरी को करवाने का शक है. अंजलि के परिवार का आरोप है की ये चोरी जानबूझकर कर की गई है. मौके पर पहुंचे अमन विहार थाना के SHO सहित उनकी टीम अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. दरअसल अंजली की मां अस्पताल में हैं और बहन ननिहाल मे रह रही है. घर पर कोई नहीं था, इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने अंजली की मां के घर में हाथ साफ कर दिया. गौरतलब है कि नए साल के मौके पर अंजलि की स्कूटी को एक कार ने कथित तौर पर टक्कर मार दी थी और उसके बाद रात में उसे करीब 12 किमी. तक घसीटा था. बाद में अंजलि का शव कंझावला में पाया गया था.

इस मामले में पहले ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे मामले में नए खुलासे होते गए. एक होटल के मैनेजर ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले अंजलि और उसकी दोस्त निधि वहां आईं थीं. इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ. जिसके बाद वे दोनों होटल से बाहर चली गईं. दोनों लड़कियों के बीच झगड़े की घटना CCTV की फुटेज में भी कैद हो गई. बताया गया कि दोनों में किसी बात को लेकर बड़ी लड़ाई हो गई थी. निधि ने घटना के बाद कहा था कि वह एक्सीडेंट से डर गई थी. इसलिए उसने इसके बारे में किसी को नहीं बताया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1